दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती को उनके आज तक पर दिए इंटरव्यू में कहे गए बातों को लेकर ‘झूठा’ कहा है. उन्होंने रिया का बयाना जहाँ वो ये बोल रही हैं कि उन्हें घर की EMI चुकाने में भी दिक्कत आ रही है, उसपे तंज कस्ते हुए उन्होंने पूछा है देश के सबसे महंगे वकील सतीश मानशिंदे को कैसे हायर कर पाई हैं। उनका इसरा यह था की ये पैसा कहाँ से आ रहे हैं।
श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया के आजतक पर दिए इंटरव्यू का क्लिप डाला और लिखा की “तुम चिंतित हो कि 17,000 का EMI कैसे दोगी, क्या कृपया मुझे यह बताओगी कि देश के सबसे महंगे वकील को कैसे हायर कर पा रही हो उसको पैसे कौन दे रहा है? #RheaTheLiar”
रिया चक्रवर्ती ने परिवार के खिलाफ यह भी आरोप लगाया था की परिवार उनके साथ नहीं था. रिया ने आजतक और NDTV पर दिए इंटरव्यू में बताया था की सुशांत बाईपोलर थे लेकिन जब वो इन सब चीजों से जूझ रहे थे तो उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था.
रिया को जूठा करार देते हुए, श्वेता सिंह कीर्ति ने एक टिकट शेयर किया जिसमे उनके अमेरिका से दिल्ली आने की बात थी। यह टिकट 26 जनवरी था. बताया जा रहा है की उसी समय सुशांत सिंह राजपूत परिवार से मिलने चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने यह भी कहा की सुशांत के आने कि बात सुनकर वो अपना बिज़नेस और बच्चे छोड़कर आई थी ये था उनका भाई के प्रति प्यार, मगर उन्होंने अफसोस जताते हुए रिया पर आरोप लगाया कि उनके बार-बार तंग करने और कुछ अर्जेंट वर्क की वजह से सुशांत को मुंबई वापस जाना पड़ा।
आज़ादी के बाद से लेकर अब तक 6 आयोग बने हैं. इनका काम घुमन्तू समुदायों…
अभा संत समिति के महामंत्री पूज्य स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने अपने आशीर्वचन में शोध…
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नव गठित आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र में…
इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी की जानकारी देना…
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बस एक दिन का समय बचा है, ऐसे में…
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के डर को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए साल के…
This website uses cookies.