कौन है स्मिता पारिख
स्मिता पारिख, सुशांत सिंह राजपूत की एक अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। वह दोनों 2017 से दोस्त हैं। लिटरेचर फेस्टिवल में सुशांत गेस्ट स्पीकर के तौर पर आये थे जहाँ उन दोनों की मुलाकात हुई थी। अब उनके लिए स्मिता ने अपने ट्विटर पर विकिपीडिया से मांग की है। विकिपीडिया में सुशांत की ‘मौत का कारण’ में ‘सुसाइड’ लिखा गया है। स्मिता चाहती हैं कि वहां ‘मर्डर’ लिखा जाया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट का लिंक भी इसमें शेयर किया है।