इस दौरान कपिल, श्री कृष्णा का किरदार निभा चुके नितिश भारद्वाज से पूछते हैं कि कभी ऐसा हुआ कि आप चेक लेने गए हों और प्रोड्यूसर ने कहा हो कि हमने तो भगवान कृष्ण के मंदिर में चढ़ा दिए आपको मिला नहीं। कपिल की बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
शो में बीआर चोपड़ा की बहू रेणु रवि चोपड़ा भई मौजूद होंगी, जो शो को लेकर कुछ अहम जानकारी बताएंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शो में अब ऑडियंस नहीं होती है। ऑडियंस की जगह उनके पोस्टर्स लगाए रहते हैं। वहीं सेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया जाता है।