**EDS: FILE PHOTO** Visakhapatnam: In this Dec. 18, 2019 file photo, Indian cricketer Rohit Sharma raises his bat after completing a century during the 2nd One Day International cricket match against West Indies in Visakhapatnam. Rohit on Wednesday, Jan. 15, 2020 was named the ICC's '2019 ODI Cricketer of the Year' for his incredible run of form. (PTI Photo/Ashok Bhaumik)(PTI1_15_2020_000070B)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 13वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से पराजित कर दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 70 और पोलार्ड ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 192 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में केएल राहुल की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 44 और मयंक अग्रवाल ने 25 रन की पारी खेली।
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी तीन ओवरों में तेजी से खेलते हुए 62 रन जोड़े। साथ ही, आखिरी ओवर में टीम ने 25 रन बनाए। हालांकि, 192 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, सूर्यकुमार यादव भी रन आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने कुछ देर पारी संभाली, लेकिन फिर ईशान किशन आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 70 रन बनाते हुए टीम की जबरदस्त वापसी करवाई।
आज़ादी के बाद से लेकर अब तक 6 आयोग बने हैं. इनका काम घुमन्तू समुदायों…
अभा संत समिति के महामंत्री पूज्य स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने अपने आशीर्वचन में शोध…
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नव गठित आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र में…
इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी की जानकारी देना…
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बस एक दिन का समय बचा है, ऐसे में…
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के डर को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए साल के…
This website uses cookies.