जो आवेदक पहले ही आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब वर्तमान में प्रस्तावित (प्रवेश परीक्षा आधारित) प्रवेश प्रक्रिया से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वो अपने URN (यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर) और भुगतान का विवरण देते हुए academiciimc1965@gmail.com पर 18 सितंबर 2020 तक ईमेल भेजकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसे छात्रों को अगले दो सप्ताह के भीतर उनके आवेदन शुल्क का भुगतान प्रसंस्करण शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा।