इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पारी शुरू होने से पहले किसी भी उम्मीद नहीं थी कि इस मैच में ऐसा कुछ हो जाएगा। संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरू से ही आक्रामक रुख में बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट को ऊपर रखा।
टीम को जोस बटलर के रूप में पहला झटका जल्दी ही लग गया था लेकिन इसके बाद स्मिथ और सैमसन के बीच लगभग 80 रनों से ज्यादा साझेदारी हुई। स्मिथ के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए। उन्हें शुरुआत में रन बनाने में दिक्कत हुई लेकिन एक बार वो जब जम गए तो उन्होंने मैच जिताकर ही दम लिया। तेवतिया ने पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ही ओवर में पांच छक्के बटोरकर टीम को असंभव सी जीत दिला दी।