पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य आरंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर हाल में पांच सालों में इसके दोनों खंडों का कार्य पूरा किया जाएगा। सड़क पर तो काम हो ही रहे हैं, पर मेट्रो रेल बन जाने से लोगों को आवागमन में और सुविधा होगी। अभी मलाही पकड़ी से बस टर्मिनल तक के कार्य की शुरुआत की जा रही है। मैंने शुरू से ही कहा था कि पटना मेट्रो का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से कराया जाएगा। यही सबसे बेहतर ढंग से बनाएगा। 13590 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। 20-20 प्रतिशत राशि केंद्र और राज्य सरकार देगी और 60 प्रतिशत लोन लिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसमें केंद्र सरकार का भी मदद मिल रहा है। बिहार को विकसित राज्य बनाना हमलोगों का संकल्प है। हर इलाके और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। न्याय के साथ हमने विकास किया है। किसी भी क्षेत्र को छोड़ा नहीं गया है। अब जनता मालिक है। बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं इस कदर बहाल की जा रही है कि अब किसी भी बीमारी के इलाज के लिए लोगों को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार को कई सौगात दी। इसी क्रम में उन्होंने सीवान, सीतामढ़ी और वैशाली में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि 1636 करोड़ की लागत से इन कॉलेजों का निर्माण होगा। इन कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की भी पढ़ाई होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की 7700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ किया।