भारत में pubg गेम बैन कर दिया गया है. युवाओं में pubg का जबरजस्त क्रेज़ था. इतना की, सरकार ने जब tiktok बैन किया तो, युवाओं के बिच अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए pubg को चलने ही दिया.
अब जब उधर चीन tiktok बैन के बाद भी आँखें लाल किए हुए है, तो सेना की मनोबल को बढ़ाने और देश की सम्प्रभुता को ध्यान में रखते हुए. हमने 118 और apps बन कर दिए. इस बार pubg को भी नहीं छोड़ा.
कई मसखरे यह भी कह रहे हैं की युवाओं ने जो मोदी जी के वीडियो पर dislike का रेल लगाया है न, इसलिए मोदी जी खफा हो कर pubg बैन कर दिए हैं.
देखिए यह ट्वीट:
बहरहाल, रीज़न जो भी हो. pubg बैन हो गया है. और जैसे tiktok बैन होने के बाद कुकुरमुत्ता के जैसे tiktok के कॉपी aap मार्किट में आए थे, वैसे ही pubg बैन होने के बाद इसके कॉपी aap आने के आसार लग रहे थे.
लेकिन यह पता नहीं था की आत्मनिर्भर भारत और सेना का कवर लेकर, कॉपी app लॉच करने खुद मोदी जी के “स्पेशल पत्रकार” अक्षय कुमार आ जायेंगे.
भारतीय मूल के कनाडा के नागरिक, अक्षय कुमार ने शुक्रवार को FAU-G गेम लांच करते हुए, हमारे “लोकप्रिय” प्रधानमंत्री मोदी जी को टैग किया. FAU-G गेम के जरिए उन्होंने भारत को “आत्मनिर्भर” बनाने की पहल भर नहीं की, बल्कि यह भी कहा की यह गेम युवाओं को हमारे शहीद जवानों की कुर्बानी का पाठ पढ़ाएगा. इतना ही नहीं, FAU-G गेम से जितनी कमाई होगी उसका 20% भारत के वीर को डोनेट किया जाएगा.
देखिये अक्षय कुमार का प्रमोशन ट्वीट:
अक्षय कुमार ने देशभक्ति से लैश इस ट्वीट से गेम लांच किया, तो “देशद्रोहियों” को तो बरनोल लगेगा ही. लेकिन मामला इतना सीधा भी नहीं है.
pubg के जाने से मार्किट खाली है, एकदम वैसा ही गेम बना के भारत को आत्मनिर्भर करना तक ठीक है.
अक्षय कुमार के ट्वीट में जो पोस्टर है वो Amazon Prime Music पर रिलीज़ Collision of Innocence बैंड के Today We Rise गाने का प्रमोशनल कवर है. उसी कवर को जैसा का तैसा FAU-G के प्रमोशन में इस्तेमाल कर लिया गया है. बेशर्मी इतनी की उसी कॉपी किए गए पोस्टर पर #FAUG ट्विटर पर दिन भर ट्रेंड करवाया गया. टॉप ट्रेंड भी रहा. कहाँ नेता, कहाँ अभिनेता, ट्वीट और री-ट्वीट का सिलसिला दिन भर चला.
लेकिन, ट्विटर पर खिलाड़ी बहुत हैं और वो अक्षय कुमार से भी बड़े “खिलाड़ी” हैं. चोरी पकड़ ली गई है, ट्वीटर पर स्टार्टअप के जगत में महारथ रखने वाले अजीत खुराना जी ने इस कॉपी किये गए पोस्टर का हवाला देते हुए, एक सवाल किया की क्या भारत कॉपी करके ही आत्मनिर्भर बनेगा.
इतना ही नहीं कुछ बड़े प्रश्न और भी हैं जो पूछे जाने चाहिए. मसलन
उम्मीद है अक्षय कुमार इन सवालों के जबाब देंगे. सारे नहीं तो उस पोस्टर पर तो जरूर उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.
लेखक: अजीत चौबे
आज़ादी के बाद से लेकर अब तक 6 आयोग बने हैं. इनका काम घुमन्तू समुदायों…
अभा संत समिति के महामंत्री पूज्य स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने अपने आशीर्वचन में शोध…
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नव गठित आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र में…
इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी की जानकारी देना…
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बस एक दिन का समय बचा है, ऐसे में…
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के डर को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए साल के…
This website uses cookies.