PM Narendra Modi ने बीते रविवार मन की बात Mann Ki Baat रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम से जुड़ा यह वीडियो BJP के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि मन की बात कार्यक्रम को जहां 2 लाख लाइक्स मिले हैं तो वहीं इसे करीब 9 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स भी मिले हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर ने PM Modi के मन की बात कार्यक्रम पर कमेंट्स के जरिए आक्रोश भी जताया.
PM Narendra Modi के Mann Ki Baat कार्यक्रम पर कई सोशल मीडिया यूजर ने जहां नीट और जेईई परीक्षा को लेकर बात रखी तो वहीं कई यूजर ने रोजगार से जुड़े मुद्दे कमेंट सेक्शन में उठाए.
एक सोशल मीडिया यूजर ने मन की बात कार्यक्रम पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम नीट और जेईई की परीक्षा पर बात करना चाहते थे, लेकिन आप खिलौनों के बारे में बात कर रहे हैं…” वहीं, एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको बेरोजगारी के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए थे. आखिर में यही भारत की सबसे बड़ी समस्या है…”
बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने की लोगों से अपील की थी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहारों के लिए बधाइयां भी दी थीं. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, “अब सभी के लिये Local खिलौनों के लिये Vocal होने का समय है.
आइए, हम अपने युवाओं के लिये कुछ नए प्रकार के, अच्छी quality वाले, खिलौने बनाते हैं. खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिले भी, खिलखिलाए भी. हम ऐसे खिलौने बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों. हमारे देश में इतने ideas हैं, इतने concepts हैं, बहुत समृद्ध हमारा इतिहास रहा है. क्या हम उन पर games बना सकते हैं. मैं देश के युवा talent से कहता हूँ, आप, भारत में भी games बनाइये, और, भारत के भी games बनाइये.”
प्रधानमंत्री मोदी के अपने यूट्यूब चैनल पर भी मन की बात कार्यक्रम को लगभग 1.5 करोड़ लोगो ने देखा है जिसमे 1 लाख के करीब like 2.5 लाख dislike मिले हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बैकलैश को देखते हुए, प्रधानमंत्री मोदी के इस वीडियो पर कमेंट ऑफ कर दिया है। इस पर भी वीडियो पर बहुत अधिक dislike मिले हैं। इस चैनल पर जहाँ 50 हज़ार likes हैं, वहीं 1 .5 लाख से जायदा dislike.
आज़ादी के बाद से लेकर अब तक 6 आयोग बने हैं. इनका काम घुमन्तू समुदायों…
अभा संत समिति के महामंत्री पूज्य स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने अपने आशीर्वचन में शोध…
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नव गठित आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र में…
इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी की जानकारी देना…
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बस एक दिन का समय बचा है, ऐसे में…
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के डर को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए साल के…
This website uses cookies.